दानापुर- लालू यादव के करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. ED ने एक्शन लेते हुए सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है. लालू के करीबी सुभाष यादव गिरफ्तार हो गए है.
बता दें कि ED ने कल कई ठिकानों पर छापे मारे थे,घर से संपत्ति से जुड़े कई कागजात मिले.सुभाष यादव के आवास से 2 करोड़ रुपये मिले.
सुभाष यादव साल 2019 में आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.उनके खिलाफ पटना में रेत के खनन को लेकर मामले दर्ज है.आयकर विभाग भी उनके यहां छापेमारी कर चुका है.
दरअसल, ED की टीम को सुभाष यादव के खिलाफ अवैध बालू कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत मिली थी. जांच के बाद टीम ने पटना के दानापुर, तकिया इलाके समेत सुभाष यादव के आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी.
छापेमारी के दौरान इतनी भारी मात्रा में कैश देख ईडी की टीम दंग रह गई थी. टीम को कैश गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी था. इसके बाद सुभाष यादव पर एक्शन लिया गया है. कहा जा रहा है कि सुभाष यादव को बेऊर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.