बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट

बीएसएफ की ओर से हेड कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के 718 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है जो 23 सितंबर तक जारी रहेगी। 12th के साथ ITI कर चुके अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बीएसएफ की ओर से हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर एवं रेडियो मैकेनिक पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से स्टार्ट हो गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम स ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

आवेदन से पहले चेक करें योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स विषयों के साथ इंटरमीडिएट 12th कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो या उम्मीदवार ने मैट्रिक के साथ संबंधित ट्रेड में 2 वर्षीय ITI सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु वर्ग के अनुसार- अनरिजर्व की 25 वर्ष, ओबीसी की 28 वर्ष और एससी, एसटी की 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में नियमनुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना आवेदन की लास्ट डेट को ध्यान में रखकर की जाएगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स एवं आवेदन लिंक नीचे उपलब्ध करवाया जा रहा है-
बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Current Recruitment Openings में जाकर भर्ती से संबंधित अप्लाई हियर लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल दर्ज करके पहले पंजीकरण कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र को पूरा कर लें।
अंत में निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए तीन चरणों से होकर गुजरना होगा। पहले चरण में उम्मीदवारों को पीएसटी एवं पीईटी में भाग लेना होगा। इस चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में भाग लेना होगा। अंत में उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन, डिक्सन टेस्ट और पैराग्राफ रीडिंग टेस्ट, केवल एचसी(आरओ) के लिए और विस्तृत/ समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (डीएमआर/ आरएमई) में भाग लेना होगा। सभी चरण के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button