ब्रिटिश एयरवेज और वर्जिन अटलांटिक जेट के बीच टक्कर

ब्रिटेन में हीथ्रो हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा टल गया। वर्जिन अटलांटिक जेट शनिवार को हीथ्रो हवाई अड्डे पर दूसरे विमान से उस समय टकरा गया जब उसे खींचा जा रहा था। किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। वर्जिन ने कहा कि बोइंग 787-9 में कोई यात्री मौजूद नहीं था।

स्टैंड से खींचे जाने के दौरान टकराया विमान

हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर एक स्टैंड से खींचे जाने के दौरान उसका विंगटिप वहां खड़े ब्रिटिश एयरवेज जेट से टकरा गया। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में दोनों विमानों के आसपास कई फायर ट्रक दिखाई दे रहे थे। वर्जिन ने अपने बयान में कहा है कि हमने जांच शुरू कर दी है और हमारी इंजीनियरिंग टीमें विमान पर रखरखाव जांच कर रही हैं।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

वहीं, हीथ्रो ने कहा है कि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है और हमें नहीं लगता कि हवाई अड्डे के संचालन पर कोई प्रभाव पड़ेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button