मध्यप्रदेश: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर हुई बाघ की मौत

बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में घायल बाघ की मौत हो गई। जानकारी के बाद टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। टाइगर रिजर्व में सोमवार को पनपथा कोर के हरदी बीट के कक्ष क्रमांक आर एफ 455 में बाघ का शव मिला।

जंगल में दो बाघों के आपसी संघर्ष में एक बाघ की मौत के बाद बाघ का शव 29 फरवरी को सर्चिग टीम को मिला। लेकिन, दूसरे घायल बाघ की सर्चिग भी बीटीआर की टीम कर रही थी। सर्चिग टीम पर बाघ ने हमला भी कर दिया था। जिसमें दो सुरक्षा श्रमिक घायल हो गए थे। दूसरे घायल बाघ का शव मिला। जानकारी के बाद टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कराया गया। 

Show More

Related Articles

Back to top button