मध्यप्रदेश : बिजली का बिल मांगने पर तलवार से किया हमला

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल की चौकी में पदस्थ एक पुलिसकर्मी के परिवार द्वारा अपने पड़ोसी से मारपीट और हमला करने का मामला सामने आया है। जहां उक्त मामले की थाने में रिपोर्ट की गई है जिसपर मामला दर्ज किया गया है। वहीं थाना पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

यह है पूरा मामला..

जानकारी के मुताबिक छतरपुर थाना सिविल लाइन अंतर्गत दुर्गा कॉलोनी में दबंगो ने एक परिवार पर जानलेवा हमला किया है। बुधवार की दोपहर दुर्गा कॉलोनी निवासी सीमा यादव पति देवेंद्र यादव ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कॉलोनी में ही रहने वाले भानू सिंह जो मेरे घर से लाईट लिये हुये है। लाइट बिल के रूपये लेने के लिए कर्मचारी पूरन विश्वकर्मा भानू के घर मंगलवार की रात 8 बजे भेजा था। कर्मचारी वापिस आया और बताया की रुपए नहीं दिए और भानू सिंह ने मेरे को दो थप्पड़ मार दिए। 

जिसको लेकर में और मेरे पति देवेंद्र यादव सहित दो से तीन लोग पहुँचे तब भानू सिंह, छोटू उर्फ आकाश सिंह एवं उनकी बहन भारती सिंह मिली और तत्काल गाली गलोच करने लगी। गाली-गलोच करते हुए तलवार और बका से हमला करना चाहा जब तक हम लोग भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलवार को बरामद कर लिया है। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। यह भी आरोप है की आरोपियों की कोई रिस्तेदार अस्पताल चौकी में पदस्थ है इसलिए आरोपियों के हौसले बुलंद है।

Show More

Related Articles

Back to top button