मनोज कुमार के निधन की खबर से दुखी हुए PM Modi, अनदेखी तस्वीर शेयर कर जताया शोक

1957 में फिल्म ‘फैशन’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार आज अपने फैंस की आंखें नम करके इस दुनिया को अलविदा कह गए। दिलीप कुमार को देखकर इंडस्ट्री में एक्टर बनने का सपना देखने वाले मनोज कुमार न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता थे, बल्कि वह एक डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर, लिरिसिस्ट और एडिटर भी थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज कुमार पिछले कुछ समय से बीमार थे, जिसकी वजह से उन्हें मुंबई अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनका जाना बॉलीवुड के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मनोज कुमार के निधन के बाद उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिग्गज अभिनेता ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके साथ दो अनदेखी फोटोज शेयर की हैं और साथ ही उनकी फिल्मों का प्रभाव लोगों पर कैसा पड़ा ये भी बताया है।

PM मोदी ने मनोज कुमार संग शेयर की दो फोटो
87 साल के मनोज कुमार के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दो फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में जहां यंग मनोज कुमार कुछ लोगों के साथ बैठे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी खड़े हुए हैं और मनोज कुमार चेयर पर बैठे हुए उनसे हाथ मिला रहे हैं। तस्वीर देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं।

इन दोनों फोटोज को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, “बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर मनोज कुमार जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं”। वह बी भारतीय सिनेमा के वह आइकॉन थे, जिन्होंने देशभक्ति की भावना को जगाने वाली फिल्मों के लिए याद किया जाता है। मनोज कुमार जी का सिनेमा मन में राष्ट्रीय गर्व की भागना जगा देता था। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ओम शांति”।

इन फिल्मों के लिए मनोज कुमार को मिला बहुत प्यार
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने वैसे तो कई हिट फिल्में दीं,लेकिन जिन मूवीज के लिए उन्हें सबसे ज्यादा याद किया जाता है, वह उनकी देशभक्ति फिल्म शहीद थी, जो साल 1965 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘उपकार’ में काम किया। उनकी सबसे यादगार फिल्मों की लिस्ट में पूरब और पश्चिम और रोटी-कपड़ा और मकान भी शामिल हैं।

उनके देशभक्ति गीत ‘भारत का रहनेवाला हूं’ और मेरे देश की धरती सोना उगले जैसे गाने आज भी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर बजते हैं, जो सभी देशवासियों के अन्दर जोश भर देते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button