मस्जिद कमेटी की याचिका पर HC सुनाएगा आज फैसला

प्रयागराज– ज्ञानवापी परिसर में पूजा की अनुमति पर रोक के मामले में आज फिर सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में व्यास जी के तहखाने में पूजा की अनुमति पर रोक वाली मस्जिद कमेटी की याचिका पर हाईकोर्ट फैसला आज सुनाएगा.

जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की कोर्ट फैसला सुनाएगी.पूजा की अनुमति पर रोक लगाने की मांग की गई है.जिला जज वाराणसी ने तहखाने में पूजा की अनुमति दी है. मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने फैसले को चुनौती दी है.

बता दें कि वाराणसी कोर्ट के जज ने ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी तहखाने में 31 जनवरी को पूजा करने के आदेश जारी किए थे. इसके बाद मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने वाराणसी कोर्ट के जज के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट से उन्हें किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली और मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट गए.

Show More

Related Articles

Back to top button