महाराष्ट्र नगर निगम: SC-ST, OBC या जनरल, किस शहर में किस कैटेगरी का होगा मेयर

महाराष्‍ट्र में नगर निगम का चुनाव संपन्‍न हो चुका है। सभी 29 नगर निगमों के मेयर पद के लिए आरक्षण तय करने की प्रक्रिया आज यानी 22 जनवरी 2026 को तय होने जा रही है। राज्य का अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट यानि शहरी विकास विभाग आज सुबह 11 बजे ‘लॉटरीसिस्टम’ के जरिए यह तय करेगा कि किस शहर में मेयर की कुर्सी किस वर्ग (सामान्य, ओबीसी, एससी/एसटी) या महिला के लिए आरक्षित होगी।

दरअसल, आरक्षण की घोषणा कुछ ही देर में होनी है, ऐसे में अब सभी की नजरें इसी ‘मेयर लॉटरी’ पर टिकी हैं। इस प्रकिया के पूरा होते ही यह क्लियर हो जाएगा कि किस शहर में किस जाति और किस वर्ग का मेयर होगा। इसके बाद महाराष्ट्र की सभी 29 महानगरपालिका में नए मेयर का चुनाव निगम सदन में पार्षदों के मतदान के जरिए किया जाएगा।

आज निकलेगी लॉटरी
बता दें कि राज्य के शहरी विकास विभाग का जिम्मा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास है। ऐसे में मेयर पद के आरक्षण के लिए शहरी विकास विभाग लॉटरी सिस्टम लगाएगा। महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिका में मेयर पद के लिए नगर विकास विभाग आज आरक्षण लॉटरी निकालेगा।

शहरी विकास विभाग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, 29 नगर निगमों की लॉटरी शहरी विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसल की अध्यक्षता में निकलेगी। लॉटरीनिकले के साथ ही यह तय हो जाएगा कि बीएमसी, पुणे समेत 29 शहरों के मेयर महिला और पुरुष में किस वर्ग और किस कैटेगरी से होगा।

कौन-कौन होगा लॉटरी में शामिल
मेयर के लिए आरक्षण रोटेशन के आधार पर किया जाएगा। महाराष्ट्र में मेयर का पद रोटेशन के आधार पर सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, ओबीसी और महिलाओं के लिए आरक्षित होता है। बीएमसी में पिछली बार मेयर का पद सामान्य के निकला था। ऐसे में इस बार सामान्य वर्ग को लॉटरीमें नहीं शामिल किया जाएगा। इसी रोटेशन के तहत सभी शहरों में पिछला मेयर जिस वर्ग और जिस कैटेगरी का था, उसे इस बार के लॉटरीसिस्टम में शामिल नहीं किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button