महाराष्ट्र में कट्टरपंथी गतिविधियों को बढ़ा रहा SIMI आतंकी साकिब

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में ठाणे जिले में छापेमारी की। छापेमारी में सिमी के एक पूर्व पदाधिकारी का आवास भी शामिल है। एक अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ATS की एक टीम ने ठाणे ग्रामीण पुलिस के साथ जिले के पडघा गांव में छापेमारी शुरू की।

अधिकारी ने आगे बताया कि प्रतिबंधित स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के पूर्व पदाधिकारी साकिब नाचन के आवास पर भी ATS की टीम छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है साकिब नाचन बम विस्फोट के 2002 और 2003 दो मामलों में दोषी ठहराया गया था। इसके तहत उसको सजा दी गई थी।

कुछ गड़बड़ तो नहीं’
अधिकारी ने कहा, ‘हमने कुछ व्यक्तियों की पहचान की है और उसके अनुसार तलाशी जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वहां (पडघा में) कुछ गड़बड़ तो नहीं है।’

नाचन सहित कई लोगों को किया था गिरफ्तार
2023 में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस पर देशव्यापी कार्रवाई के तहत ठाणे के पडघा में तलाशी ली थी और नाचन सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं उसके बाद नाचन फिर आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button