मुंबई को पहली अंडर ग्राउंड मेट्रो की सौगात, आज से 27 स्टेशनों के बीच चलेगी ट्रेन

मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो सर्विस की आज से शुरुआत हो रही है। इसका नाम एक्वा लाइन रखा गया है। मुंबई मेट्रो लाइन 3 के पहले फेज में आरे कॉलोनी से बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) तक मेट्रो चलाई जाएगी। इसकी लंबाई 33.5 किलोमीटर है।

एक्वा लाइन से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें:

एक्वा लाइन में 27 मेट्रो स्टेशन हैं। इनमें से 26 अंडरग्राउंड हैं। मेट्रो सर्विस की शुरुआत सुबह 6 बजकर 30 मिनट से होगी वहीं रात 11 बजे तक मेट्रो चलेगी।

2 एक्वा लाइन रूट में आने वाले मेट्रो स्टेशन के नाम

  • कफ परेड
  • विधान भवन
  • चर्चगेट
  • हुतात्मा चौक
  • सीएसटी मेट्रो
  • कालबादेवी
  • गिरगांव
  • ग्रांट रोड
  • मुंबई सेंट्रल मेट्रो
  • महालक्ष्मी
  • विज्ञान संग्रहालय
  • आचार्य अत्रे चौक
  • वर्ली
  • सिद्धिविनायक
  • दादर
  •  शीतलादेवी
  • धारावी
  • बीकेसी
  • विद्यानगरी
  •  सांताक्रूज
  • घरेलू हवाई अड्डा
  • सहार रोड
  • अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • मरोल नाका
  • एमआईडीसी
  • एसईईपीज (सांताक्रूज़ इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन
  •  आरे डिपो

3: अंडरग्राउंड एक्वा लाइन का निर्माण कार्य साल 2017 में शुरू हुआ था। हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से निर्माण कार्य कुछ समय के लिए बाधित रहा।

4: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DRMC) शुरुआती 10 सालों तक एक्वा लाइन पर ट्रेन का मैनेजमेंट करेगा।

5: इस प्रोजेक्ट को मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) मैनेज कर रहा है।

6: यह मेट्रो सर्विस केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार का जॉइंट वेंचर है।

7:  मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जानकारी दी है कि प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि का प्रबंध किया गया है। 

8: मुंबई मेट्रो की एक्वा लाइन (लाइन 3) 98 प्रतिशत पूरी हो चुकी है, इस लाइन को बनान में 37,275.50 करोड़ की लागत सामने आई है।

9: प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे तथा बस में चढ़ने और उतरने के दौरान दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करेंगे।

10: इस मेट्रो सर्विस से शहरी परिवहन में बदलाव आएगा, मुंबई की सड़कों पर यात्रा आसान होगी और यातायात की भीड़ कम होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button