मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के साथ चुनावी बिगुल फूंकेगी कांग्रेस

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 मार्च को मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली के साथ समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस रैली के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंकेगी।

पटोले ने गुरुवार को कहा, यात्रा 12 मार्च को नंदुरबार से महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। न्याय यात्रा के समापन के अवसर पर 17 मार्च को शिवाजी पार्क में रैली होगी। पार्टी को इसके लिए सभी अनुमतियां मिल गई हैं। हम (कांग्रेस) वहां लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे।

पटोले ने भाजपा पर कटाक्ष किया

पटोले ने उम्मीदवारों की पहली सूची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जो नागपुर से सांसद हैं को शामिल नहीं करने पर भी सत्तारूढ़ दल पर कटाक्ष किया। इस बीच कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कांग्रेस अध्यक्ष खरगे विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में शामिल दलों के नेताओं को 17 मार्च को होने वाली रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

अब होगी रोजगार की बात- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि देश में बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा है। कहा कि युवाओं ने संकल्प लिया है कि देश में अब ‘मन की बात’ नहीं ‘रोजगार की बात’ होगी। राहुल ने एक्स पर पोस्ट किया, देश में ‘रोजगार क्रांति’ का आगाज हो रहा है। ‘पहली नौकरी पक्की’ गारंटी पर युवाओं का उत्साह अभूतपूर्व है। हर तरफ ’30 लाख सरकारी नौकरियों’ और ‘एक लाख रुपये वार्षिक अप्रेंटिसशिप’ की गारंटी चर्चा में है।

इस समय देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी- राहुल

इस समय देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी ही है। नरेन्द्र मोदी के ‘नौकरी खत्म करो अभियान’ से निराशा के अंधकार में डूबे युवाओं के लिए कांग्रेस की गारंटी रोशनी की किरण है। युवा अब समझ चुका है कि नरेन्द्र मोदी ने उसके भविष्य निर्माण के कीमती वर्ष बर्बाद किए हैं, जिसके कारण उनमें भारी आक्रोश है। युवा प्रण ले चुका है – अब देश में ‘मन की बात’ नहीं ‘रोजगार की बात’ होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button