मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान नवविवाहिता की मौत, लापरवाही का आरोप

एक इलाज के दौरान हुई मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने चिकित्सा प्रक्रिया में लापरवाही और अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए, जिसके बाद अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति बन गई।

मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक नवविवाहिता गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में भारी हंगामा और बवाल हुआ। मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों पर इलाज में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

मृतका की पहचान 23 वर्षीय बबीता कुमारी के रूप में हुई है, जो सीतामढ़ी जिले के बौखरा थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं और उनके पति का नाम विजय कुमार दास बताया गया है। परिजनों के अनुसार, कुछ दिन पहले बबीता को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि महिला में खून की कमी है और उसे तत्काल खून चढ़ाने की आवश्यकता है।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में खून उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर कर्मियों ने बाहर से व्यवस्था कराने का भरोसा दिया और इसके बदले 20 हजार रुपये की मांग की गई, जो बाद में 12 हजार रुपये में तय हुई। इसके बाद बबीता को खून चढ़ाया गया, लेकिन खून चढ़ाने के बाद उसकी हालत और बिगड़ती चली गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

परिजनों का यह भी आरोप है कि जब उन्होंने डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों को महिला की बिगड़ती हालत की जानकारी दी, तो वे मारपीट पर उतारू हो गए और सभी ने मिलकर मृतका के परिजनों के साथ मारपीट की। इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज ओपी प्रभारी गौतम कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा हुआ था। परिजनों ने अस्पताल कर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button