मोरांवाली में मिला NRI और महिला का शव, तीन माह कनाडा से लाैटा था संतोख सिंह

एनआरआई संतोख सिंह (65) पुत्र ज्ञान सिंह लगभग तीन महीने पहले कनाडा से आया था। वहीं मंजीत काैर घर की देखभाल का काम करती थी।

पंजाब में गढ़शंकर के गांव मोरांवाली में गुरुवार सुबह एक एनआरआई और महिला का खून से लथपथ शव मिला। शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल बन गया। आशंका है कि दोनों की हत्या धारदार हथियारों से की गई है।

मृतक की पहचान एनआरआई संतोख सिंह (65) पुत्र ज्ञान सिंह के रूप में हुई है। वह लगभग तीन महीने पहले कनाडा से आया था। मृतक महिला की पहचान मोरांवाली की ही मंजीत कौर (50) पत्नी लखविंदर सिंह के रूप में हुई है।

मंजीत काैर पिछले काफी समय से घर की देखभाल कर रही थी। घटना का पता तब चला जब सुबह घर का ताला बाहर से लगा होने के कारण मंजीत कौर की बेटियां दीवार फांदकर अंदर गईं। बेटियों ने देखा कि घर के अंदर संतोख सिंह और मंजीत कौर के शव पड़े हैं, जिन पर धारदार हथियारों के निशान थे। इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी (डी) डॉ. मुकेश कुमार, डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत सिंह, एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की प्रारंभिक जांच की।

Show More

Related Articles

Back to top button