
यूपी बोर्ड ने सोमवार देर रात अचानक लिए एक निर्णय से सभी को चौंका दिया। बोर्ड ने तय किया कि 11 मार्च को प्रस्तावित हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 11 जिलों में प्रश्न पत्र के अतिरिक्त सेट से कराई जाएगी। बोर्ड ने इसके पीछे अपरिहार्य कारण बताए हैं। इसके साथ ही यूपी बोर्ड की सोमवार (10 मार्च) को हाईस्कूल चित्रकला व रंजनकला की परीक्षा डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। दो पालियों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92 फीसदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इन 11 जिलों में होगी अतिरिक्त पेपर सेट से परीक्षा
सूत्रों के मुताबिक, संकेतांक 825 के जो प्रश्नपत्र इन 11 जिलों में भेजे गए थे, सिर्फ उन्हीं जिलों के लिए यह निर्णय लिया गया है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 11 मार्च को सुबह की पाली में निर्धारित हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से आगरा, कासगंज, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, लखनऊ, कन्नौज, बहराइच, बलरामपुर, आजमगढ़, भदोही एवं चंदौली में अतिरिक्त सेट से कराई जाएगी।
पेपर लीक की जताई जा रही आशंका
यूपी बोर्ड को देर रात ऐसा निर्णय क्यों लेना पड़ा यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं यह पेपर लीक तो नहीं हो गया। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे सभी केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को इस बारे में अवगत करा दें। जिला विद्यालय निरीक्षकों से यह भी कहा गया है कि समस्त केंद्र व्यवस्थापकों के साथ की जाने वाली गूगल मीट में भी इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत करा दें। क्षेत्रीय कार्यालय के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से परिक्षेत्र के जनपदों के केंद्र व्यवस्थापकों को फोन से भी सूचित कर दिया जाए।
डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों ने छोड़ी चित्रकला व रंजनकला की परीक्षा
यूपी बोर्ड की सोमवार को हाईस्कूल चित्रकला व रंजनकला की परीक्षा डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। दो पालियों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92 फीसदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 27,65,921 अभ्यर्थियों में से 25,52,624 उपस्थित व 2,13,297 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में हाईस्कूल के विषय चित्रकला व रंजनकला की परीक्षा के लिए 23,43,085 एवं इंटरमीडिएट के विषय काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प, सिलाई शिल्प व व्यावसायिक वर्ग के विषयों के लिए 37,396 परीक्षार्थी (कुल 23,80,481) पंजीकृत थे। इनमें से 21,93,272 परीक्षार्थी उपस्थित रहे व 1,87,209 ने परीक्षा छोड़ दी।
वहीं, दूसरी पाली में दूसरी पाली हाईस्कूल के विषय आईटीआईटीईएस में 37 एवं इंटरमीडिएट के विषय भूगोल, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान (तृतीय प्रश्नपत्र) व कृषि जंतु विज्ञान (अष्ठम प्रश्नपत्र) में 3,85,403 परीक्षार्थी पंजीकृत (कुल 3,85,440) थे। इनमें से 3,59,352 परीक्षार्थी उपस्थित व 26,088 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौराने नकल का कोई मामला सामने नहीं आया।