यूपी रोडवेज के बेड़े में जल्द शामिल होंगी BS 6 मॉडल की 1350 नई डीजल बसें

उत्तर प्रदेश में बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। राज्य परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही बीएस 6 मॉडल की 1350 नई डीजल बसें शामिल होंगी। परिवहन निगम ने निविदा के माध्यम से टाटा मोटर्स का चयन किया है। जिससे करीब एक लाख यात्रियों को फायदा मिलेगा।

उच्च गुणवत्ता से लैस होगी यह बसेंः परिवहन मंत्री
टाटा मोटर्स द्वारा क्रय की जा रही इन 1350 बी एस छह मॉडल बसों की चेचिस क्रय करने में परिवहन निगम का कुल 274 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। सूबे के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शनिवार को बताया कि क्रय की जा रही यह बसें उच्च गुणवत्ता से लैस होगी। यह बसें आधुनिक तकनीक से बनी होने के कारण प्रदूषण उत्सर्जन ना के बराबर करती हैं।

परिवहन निगम को लगभग 14 करोड़ की होगी बचतः परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री ने बताया कि इन बसों के आने से एयर क्वालिटी में सुधार आएगा एवं लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाला नकारात्मक प्रभाव भी कम होगा। निविदा के माध्यम से क्रय की जा रही हैं। इन बसों का रेट पुराने रेट की तुलना में एक लाख तीन हजार रुपए प्रति बस कम है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार परिवहन निगम को लगभग 14 करोड़ रुपए की बचत भी होगी।

उत्तर प्रदेश के रामपुर की एक विशेष अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को जन्म प्रमाण पत्र मामले में अधीनस्थ अदालत द्वारा सात-सात वर्ष की सजा सुनाये जाने के फैसले को उचित ठहराते हुए उसके विरुद्ध दायर अपील को खारिज कर दिया। अपर जिला सत्र न्यायाधीश (सांसद-विधायक अदालत) विजय कुमार ने रामपुर की अधीनस्थ एमपी-एमएलए अदालत द्वारा सुनाये गये फैसले को जायज ठहराते हुए आजम खान, उनकी पत्नी एवं बेटे की अपील को खारिज कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button