रईसजादे ने नशे में गुब्बारे बेचने वाले को गाड़ी से रौंदकर मार डाला,जेल के बजाए काट रहा मौज

मेरठ में गुब्बारे बेचने वाले मानू को शराब के नशे में मदहोश एक रईसजादे ने अपनी गाड़ी से रौंदकर मार डाला. लेकिन आरोपी सजा काटने की जगह आजादी के साथ घूमता हुआ दिखाई दे रहा है.

आरोपी कारोबारी जेल के बजाय मुजफ्फरनगर के फाइव स्टार हॉस्पिटल में मौज काट रहा है. इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे है. पुलिस ने मानू के हिस्से के इंसाफ को करोड़पति आरोपी के हाथों बेच डाला. 24 घंटे बाद केस की धाराएं बदले जाने पर अब एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

हादसे की पूरी घटना को लेकर कहा जा रहा है कि 45 सेकंड के वीडियो में फाइटर प्लेन की तरह दहाड़ती बेकाबू स्कॉर्पियों एक राहगीर को कुचलने के बाद कई पलटे खाती हुई सीधी खड़ी हो जाती है. गाड़ी की विंडो से कई लोग उतरते हैं और गुम हो जाते हैं. इस गाड़ी में रह जाता है अनुभव गोयल नाम का मेरठ का कारोबारी.. जिसे भीड़ ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया था. मगर पुलिस ने उसे बिना कार्रवाई के छोड़ दिया. उन्नाव का मानू मेरठ में गुब्बारे बेचकर अपना पेट पालता था जिसे अनुभव गोयल ने अपनी गाड़ी से कुचल कर मार डाला. पुलिस ने भानु के बहनोई से अज्ञात के खिलाफ तहरीर ली और केस दर्ज कर लिया.

वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर थू-थू हुई. मेरठ के सदर बाजार थानेदार शशांक द्विवेदी ने मानू की मौत को करोड़पति रईसजादे के हाथ बेच डाला. लखनऊ से जवाब तलब होने के बाद केस की धाराएं बदली गई और 5 आरोपियों के नाम जोड़े गए. पता चला कि जिस आरोपी को पुलिस ने सेटिंग के बाद छोड़ दिया. वह मुजफ्फरनगर के एक फाइव स्टार टाइप अस्पताल में भर्ती है. अब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button