राजनीतिक दलों के तल्ख होते बोल से चुनाव आयोग परेशान

हिदायत, चेतावनी और कार्रवाई के बाद भी राजनीतिक दलों के तल्ख होते जा रहे बोल से निर्वाचन आयोग परेशान है। फिलहाल आयोग ने इस पर बड़ी कार्रवाई से पहले अपने मैदानी अमले को सतर्क किया और कहा कि वह चुनावी रैलियों पर पैनी नजर रखे और उनकी अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराए।

साथ ही इनमें की जाने वाली किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी पर तुरंत सूचित करें। ऐसी शिकायतों पर आयोग की ओर से पूर्व में भाजपा व कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा चुकी है। इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को प्रचार के लिए बैन करने जैसी कार्रवाई भी की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button