
अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बताया है। स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिकी राजनयिक दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में भूमिका निभाई है।
अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के साथ रिश्ते को लेकर बयान दिया है।
भारत-पाक तनाव को लेकर भी एक बार फिर बयान दिया है।
अमेरिका ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बताते हुए कहा है कि दोनों देशों के साथ उसकी दोस्ती में कोई बदलाव नहीं आया है।
स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने साफ किया कि अमेरिकी राजनयिक दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
यह बयान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने फ्लोरिडा में कहा था कि अगर पाकिस्तान को कोई बड़ा खतरा हुआ तो वह भारत और “आधी दुनिया” को निशाना बनाने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।
हमने तनाव रोकने में मदद की
टैमी ब्रूस ने स्टेट डिपार्टमेंट की ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका ने पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने का खतरा था, तब कथित तौर पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मिलकर हालात को संभाला था।
ब्रूस ने भारत-पाकिस्तान तनाव का जिक्र करते हुए कहा, “हमने फोन कॉल्स और बातचीत के जरिए हमलों को रोका और दोनों मुल्कों को एक साथ लाकर ऐसा रास्ता बनाया जो लंबे वक्त तक चले। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विदेश मंत्री रुबियो, उपराष्ट्रपति वेंस और हमारे बड़े लीडर्स ने उस मुमकिन तबाही को रोकने में कामयाबी हासिल की।”