उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है। इसी बीच केदारनाथ पैदल मार्ग पर बादल फटने के कारण 200 यात्री बीच रास्ते में फंस गए है। वहीं ऐसी स्थिति में यात्रा को रोक दिया गया है। इसी बीच मौके पर तैनात टीमों के द्वारा बड़ी लिंचोली में फंसे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं को आपातकालीन हेली पैड पर सुरक्षित लाया जा रहा है। उनके साथियों की भी जानकारी ली जा रही है। इसी के साथ नदी पार करवाने के लिए एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवानों के द्वारा मदद की जा रही है। सूचना है कि लिंचोली में सड़क और पैदल मार्ग को भारी नुकसान पहुंचा है।
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा। इस दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों और वहां जारी बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।