वाराणसी: पीएम मोदी 53वें दौरे पर आए काशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे अपने कार्यकाल के 53वें दौरे पर काशी पहुंचे। इस साल का पांचवां दौरा है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज बिहार के कार्यक्रम के बाद काशी आना हुआ जहां मेरे परिवारजनों के भव्य स्वागत ने अभिभूत कर दिया। बाबा विश्वनाथ की नगरी से आठ नवंबर को सुबह करीब 8:15 बजे बनारस-खजुराहो रूट के साथ ही चार नई एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिलेगा। इससे देश के कई हिस्सों में जहां लोगों का सफर ज्यादा सुगम और सुरक्षित होगा वहीं पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री काशी से देशवासियों को चार वंदेभारत की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री यहां सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। उनका काफिला बाबतपुर से हरहुआ होते हुए गिलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर, मंडुवाडीह व एफसीआई गोदाम के सामने होते हुए बरेका पहुंचा। भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग पॉइंट पर ‘मोदी-मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों के साथ उनका स्वागत किया।

जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंग जमा। पुष्पवर्षा और भारत माता के जयघोष से पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया। एयरपोर्ट से बरेका जाते समय प्रधानमंत्री के काफिले पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। पूरा मार्ग केसरिया और तिरंगे रंगों की रोशनी से जगमगा उठा। बरेका गेट पर भी भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी वाहन के अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री ने बरेका में किया पीएम का स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेका गेस्ट हाउस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। करीब 8 बजे मुख्यमंत्री का काफिला बरेका से सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया। बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी राम, कमिश्नर एस राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, डीएम सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे।

देश को 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री शनिवार की सुबह वाराणसी से देश को चार नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। इनमें सबसे प्रमुख ट्रेन वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस होगी जो काशीवासियों और पूर्वांचल के लिए एक बड़ा उपहार मानी जा रही है। इस ट्रेन का प्रधानमंत्री बनारस रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तीन वंदेभारत को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली वंदे और एर्नाकुलम से बंगलूरू वंदेभारत शामिल है।

उत्तर प्रदेश तीव्र कनेक्टिविटी और सांस्कृतिक एकता के नए युग में प्रवेश कर रहा : सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री जी आपके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश तीव्र कनेक्टिविट और सांस्कृतिक एकता के नए युग में प्रवेश कर रहा है। आपके द्वारा वंदे भारत ट्रेनों के रूप में दी जा रही यह सौगात यात्रा को तेज, आधुनिक और आरामदायक बनाएंगी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी अवसर प्रदान करेंगी। यह नया अध्याय धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन, रोजगार, समृद्धि के मार्ग को और अधिक गति व शक्ति प्रदान करेगा। हार्दिक अभिनंदन प्रधानमंत्रीजी।

Show More

Related Articles

Back to top button