वीकेंड पर राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ की तगड़ी कमाई

राजकुमार राव स्टारर श्रीकांत की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही। फिर भी फिल्म धीरे- धीरे फिल्म आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। श्रीकांत की ये मेहनत रंग लाई, क्योंकि दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने ठीक- ठाक कमाई कर ली है।

बॉक्स ऑफिस पर पिछले काफी समय से ज्यादातर फिल्में कमाई करने के लिए तरस रही है। इनमें अब श्रीकांत का नाम भी जुड़ गया है।

कैसी रही श्रीकांत की शुरुआत ?

श्रीकांत के मुकाबले में कोई बड़ी फिल्म नहीं है। फिर भी कमाई के मामले में ये कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। ओपनिंग डे पर श्रीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ के साथ खाता खोला था। इसके बाद कमाई में इजाफा हुआ। दूसरे दिन श्रीकांत ने 4 करोड़ और तीसरे दिन 5 करोड़ के करीब बिजनेस किया। हालांकि, सोमवार आते ही फिल्म का बिजनेस धड़ाम हो गया।

वर्क डेज में हालत हुई खस्ता

श्रीकांत की हालत वर्क डेज में बेहद खराब रही। पूरे हफ्ते फिल्म 2 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। श्रीकांत ने सोमवार को 1.65 करोड़, मंगलवार को 1.60 करोड़ और बुधवार को 1.50 करोड़ कमाए। वहीं, गुरुवार को कमाई 1.40 करोड़ और शुक्रवार को 1.50 करोड़ रही।

वीकेंड पर बिजनेस बढ़ा आगे

श्रीकांत के वीकेंड कलेक्शन की ओर बढ़े, तो फिल्म इस बार 2 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ और रविवार को 4 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही रिलीज के 10 दिनों में राजकुमार राव की श्रीकांत ने देशभर में लगभग 26.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

कौन है श्रीकांत बोला ?

श्रीकांत का डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया है। फिल्म में राजकुमार राव ने लीड रोल निभाया है। वहीं, ज्योतिका, शरद केलकर और अलाया एफ सपोर्टिंग रोल में हैं। ये फिल्म एक बायोपिक है, जो श्रीकांत बोला से इंस्पायर है। श्रीकांत बोला हैदराबाद स्थित बोलैंट इंडस्ट्रीज के सीईओ और संस्थापक हैं। साल 2017 में उन्हें फोर्ब्स मैगजीन ने पूरे एशिया में 30 अंडर 30 की लिस्ट में नामित किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button