वृंदावन में महिला श्रद्धालु का लूटा पर्स, परिक्रमा मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

वृंदावन में बाइक सवार बदमाश ने महिला श्रद्धालु का पर्स लूट लिया। ये महिला श्रद्धालु हिमाचल से आई थी। पर्स में पर्स में नकदी और कीमती मोबाइल रखा था।

धर्मनगरी में बाइक सवार बदमाश एक के बाद एक लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हिमाचल से दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु से बाइक सवार बदमाश परिक्रमा मार्ग में पर्स लूट कर भाग गए। पर्स में नकदी और कीमती मोबाइल रखा था। पीड़ित श्रद्धालु महिला की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

हिमाचल ऊना, बढ़ेडा निवासी राजकुमारी वृंदावन में सोमवार को मंदिरों में दर्शन करने आई थीं। वह अटल्ला चुंगी चौराहा से ऑटो में सवार होकर संत प्रेमानंद के दर्शन करने के लिए श्री हित राधा केलि कुंज की ओर जा रही थीं। रास्ते में परिक्रमा मार्ग स्थित मिथिला कुंज के सामने बाइक सवार बदमाशों ने महिला श्रद्धालु का पर्स छीन लिया और भाग गए।

महिला ने ऑटो से बाइक सवार बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश कुछ ही समय में आंखों से ओझल हो गए। पीड़ित महिला श्रद्धालु ने बताया कि पर्स में 12 हजार रुपये, मोबाइल रखा था। पीड़िता ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button