शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर महासंग्राम! ‘हिट 3’ के आगे ‘रेट्रो’ ने कर डाली इतनी कमाई

1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दो दमदार साउथ फिल्मों हिट द थर्ड केस (HIT The Third Case) और रेट्रो (Retro) के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। नानी स्टारर हिट 3 तेलुगु सिनेमा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जबकि सूर्या की रेट्रो तमिल रोमांटिक एक्शन ड्रामा है।

रेट्रो और हिट 3 ने अपने पहले दिन से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। किसका पलड़ा कितना भारी है, यह 10 दिन के कलेक्शन से साफ हो गया है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के मैदान में एक-दूसरे को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसे में 10वें दिन शनिवार को दोनों में से किस फिल्म ने बाजी मारी है, लेटेस्ट कलेक्शन से इसका रिजल्ट भी आ गया है।

हिट 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैलेश कोलानु के निर्देशन में बनी सस्पेंस थ्रिलर हिट द थर्ड केस ने पहले दिन भारत में 21 करोड़ रुपये नेट की कमाई की। फिल्म का बसे ज्यादा बिजनेस तेलुगु भाषा में हुई थी। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपये कमाए, जिससे पहले दिन का विश्वव्यापी कलेक्शन 27.50 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये नेट और तीसरे दिन 10.40 करोड़ रुपये नेट कमाए, जिससे तीन दिनों में भारत में कुल 41.90 करोड़ रुपये नेट कमाई हुई।

अब दूसरे शनिवार को हिट 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार कारोबार किया है। सैकनिल्क के मुताबिक, नानी स्टारर फिल्म ने 10वें दिन भारत में 2.50 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया है। इस हिसाब से इसका टोटल कलेक्शन 68.15 करोड़ रुपये हो गया है।

रेट्रो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर कार्तिक सुब्बराज निर्देशित रेट्रो पहले दिन भारत में 19.25 करोड़ रुपये नेट कमाए और पहले तीन दिनों में फिल्म ने भारत में 33 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया। सूर्या स्टारर एक्शन फिल्म को हिट 3 से कम कलेक्शन मिला और 10वें दिन भी ऐसा ही हुआ। इस फिल्म ने दूसरे शनिवार को 1.25 करोड़ रुपये कमाए है। रेट्रो का टोटल कलेक्शन 55.25 करोड़ रुपये हो गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button