शराब बनाने वाली कंपनी ने दिया 37629 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न

भारत की शराब निर्माता कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2026 की जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी के शेयरों ने 1 अगस्त 2025 को अपना नया 52 वीक हाई बनाया। शानदार नतीजों के चलते इसके शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई।

कैसे रहे Radico Khaitan Limited के तिमाही नतीजे
कंपनी का नेट प्रॉफिट 73.14 प्रतिशत बढ़कर ₹130.52 करोड़ हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में ₹75.38 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

रेडिको खेतान रामपुर इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की, जैसलमेर इंडियन क्राफ्ट जिन, मैजिक मोमेंट्स वोदका और 8 पीएम सीरीज जैसे ब्रांड बनाती है। कंपनी ने बताया कि उसका परिचालन राजस्व जून तिमाही में 24.56 प्रतिशत बढ़कर ₹5,313.51 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹4,265.62 करोड़ था।

प्रेस्टीज एंड एबव ब्रांड की बिक्री 16.8 प्रतिशत बढ़कर 3.84 मिलियन केस हो गई और इसने आईएमएफएल की बिक्री में 41.5 प्रतिशत का योगदान दिया।

कंपनी अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ललित खेतान ने कहा, “हमने अपने प्रीमियमीकरण के सफर में उल्लेखनीय प्रगति जारी रखी है। हमारे प्रीमियम पोर्टफोलियो ने मजबूत राजस्व वृद्धि को बढ़ावा दिया है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के दौरान, हमने आईएमएफएल की बिक्री में 37.5 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की, जिसके परिणामस्वरूप अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री, शुद्ध बिक्री और EBITDA प्राप्त हुआ।”

कंपनी के शेयरों ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न
शराब निर्माता Radico Khaitan Limited ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। 20 जून 2003 को इसके शेयर की कीमत 7.6 रुपये थी और आज इसकी कीमत 2,875.00 रुपये पहुंच गई। इस दौरान इसने 37,629.66 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दिया। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों ने अपना नया 52 वीक हाई बनाते हुए 2,940 रुपये के स्तर को टच किया।

Show More

Related Articles

Back to top button