शी-पुतिन-किम अमेरिका के खिलाफ रच रहे साजिश, ट्रंप के बयान पर पुतिन का करारा जवाब

चीन में शंघाई सहयोग संगठन बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के रूस, चीन और उत्तर कोरिया के खिलाफ साजिश के आरोपों पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पुतिन ने बीजिंग में कहा कि ट्रंप का यह सोशल मीडिया पोस्ट बेतुका और बेबुनियाद है।

चीन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) बैठक को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बीजिंग में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट को खारिज करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का पोस्ट बेतुका और बेबुनियाद है।

बता दें कि ट्रंप ने एससीओ बैठक के बाद निशाना साधते हुए कहा था कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन, चीन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग मिलकर अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने शी जिनपिंग को एक सोशल मीडिया संदेश भेजा जिसमें लिखा था कि व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन को मेरा गर्मजोशी भरा नमस्ते कहना, क्योंकि आप लोग अमेरिका के खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

पुतिन का चार दिवसिय दौरा
पुतिन इन दिनों चीन के चार दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लिया, चीनी नेता शी जिनपिंग से विस्तृत चर्चा की और कई द्विपक्षीय मुलाकातें कीं। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के 80 साल पूरे होने पर आयोजित सैन्य परेड में भी भाग लिया, जिसमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन भी मौजूद थे। किम और पुतिन ने इस परेड के बाद बातचीत की।

रूस यूक्रेन बातचीत पर क्या बोले ट्रंप
इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें जल्द ही इस बात का जवाब मिल जाएगा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच बातचीत होगी या नहीं। ट्रंप ने अपने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि मैं बहुत जल्द ही उनसे बातचीत करने वाला हूं, और मुझे काफी हद तक पता चल जाएगा कि हम क्या करने जा रहे हैं।

हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह पुतिन के बारे में बात कर रहे हैं या जेलेंस्की के बारे में। हालांकि, व्हाइट हाउस के अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि ट्रंप जेलेंस्की के बारे में बात कर रहे थे। ट्रंप ने दोहराया कि रूस और यूक्रेन संघर्ष को समाप्त कराना मुश्किल नहीं होगा। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि वह यह संघर्ष समाप्त कराने में सक्षम होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button