शेयर बाजार में 10% की गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी नुकसान

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। बेंचमार्क निफ्टी और निफ्टी मिडकैप तथा स्मॉलकैप 100 सूचकांकों ने अपने उच्चतम स्तर से 10 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की है, जिससे बाजार अब ‘गिरावट’ के चरण में प्रवेश कर चुका है। बाजार पहले से ही कमजोर नतीजों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की बिकवाली के दबाव में था, और अब बढ़ती मुद्रास्फीति तथा मजबूत डॉलर ने चिंताएं और बढ़ा दी हैं।

तकनीकी दृष्टिकोण से, जब सूचकांक अपने उच्चतम स्तर से 10 फीसदी या उससे अधिक गिरता है, तो इसे ‘गिरावट’ माना जाता है। इससे पहले मार्च 2020 में कोविड-19 के दौरान निफ्टी इस दायरे में आ गया था। इस गिरावट का सामना उन निवेशकों के लिए एक परीक्षा साबित हो सकता है जिन्होंने हाल ही में बाजार में प्रवेश किया था और अब तक उन्हें ऐसी गिरावट का अनुभव नहीं हुआ था। इससे पहले, अप्रैल 2022 से जून 2022 तक भी सूचकांक में 15 फीसदी तक की गिरावट आई थी, हालांकि ये गिरावटें सामान्यतः अस्थायी रही थीं।

आज निफ्टी 50 में 324 अंकों की गिरावट आई और यह 23,559 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 984 अंकों की कमी आई और यह 77,691 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों में यह गिरावट 3 अक्टूबर के बाद एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट रही। 26 सितंबर के उच्चतम स्तर से निफ्टी में 10.14 फीसदी और सेंसेक्स में 9.5 फीसदी की गिरावट आई है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 27 सितंबर से 48 लाख करोड़ रुपये घटकर 430 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।

मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के कारण खपत में कमी आने का भी डर है, जिससे बाजार की स्थिति और कमजोर हो सकती है। मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक और मुख्य निवेश अधिकारी, सौरभ मुखर्जी ने कहा कि मुद्रास्फीति में तेजी के कारण आरबीआई के लिए दरों में कटौती करना मुश्किल हो गया है। महंगाई का असर परिवारों के बजट पर पड़ सकता है, और इस स्थिति में दरों में कमी की संभावना बहुत कम है, जो अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार के लिए शुभ संकेत नहीं है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने लगातार बिकवाली की है, जिससे बाजार में और गिरावट आई है। 26 सितंबर से अब तक विदेशी निवेशक 1.1 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1.4 लाख करोड़ रुपये की लिवाली की है, जिससे नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हुई है।

डॉलर सूचकांक 106.05 पर कारोबार कर रहा है, जो 30 अप्रैल के बाद का सबसे उच्चतम स्तर है। इसके अलावा, अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति 6.21 फीसदी तक पहुंच गई, जो पिछले 14 महीनों का सबसे उच्चतम स्तर है। यह एक साल में पहली बार है जब मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लक्ष्य से अधिक हो गई है, जिससे आरबीआई द्वारा दर में कटौती की उम्मीदों को धक्का लगा है।

एवेडस कैपिटल मार्केट्स के प्रमुख, एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, “दुनिया भर में सिर्फ अमेरिका का बाजार ही बढ़त दिखा रहा है। हमें अमेरिका में नए प्रशासन की नीतियों को समझने के लिए इंतजार करना होगा।”

इस स्थिति में निवेशकों के लिए अगले कुछ महीनों में बाजार की दिशा को लेकर सतर्कता बनाए रखना महत्वपूर्ण रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button