दिल्ली बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। भारी संख्या में दिल्ली पंजाब बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं। इसे लेकर जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर मंडी परिसर में बीते दिनों संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक की गई थी। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष विक्की रंधावा और युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू भी पहुंचे थे। बैठक में निर्णय लिया गया था कि शनिवार को कुमाऊं मंडल के सभी टोल टैक्स को 12 से लेकर 3 बजे तक फ्री किया जाएगा। उसी को लेकर आज कुंडा टोल टैक्स पर भारी संख्या में किसान पहुंचे और टोल टैक्स को फ्री करा दिया गया।
वहीं, भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने बताया कि कल मंडी सभागार में किसानों की एक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कुमाऊं के सभी टोल टैक्स फ्री कराने की बात कही गई थी आज कुमाऊँ के सभी टोल फ्री कराए गए है
पंजाब हरियाणा के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे थे। उन्हें जिस तरीके से संधू बॉर्डर पर सरकार द्वारा रोका गया उनके साथ बर्बरता की गई उन पर लाठियां बरसाई गई आंसू गैस के गोले छोड़े गए और ड्रॉन के द्वारा उन पर हमला किया गया जो बहुत ही नंदनीय है। सकरकार के विरोध में और किसानों के समर्थन में आज हम तराई के किसान यंहा इकट्ठा हुए है। 3 घंटे टोल टैक्स को आम जनता के लिए फ्री किया जाएगा। आज मुजफ्फरनगर सिसौली में राष्ट्रीय कमेटी की बैठक है जिसमे जो भी आगे की रणनीति है जो भी संदेश आएगा कमेटी का उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।