‘सिंधु पर बांध बना तो करेंगे हमला’, पाक मंत्री ने फिर दी गीदड़ भभकी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से उठाए गए सख्त कदमों से पस्त पाकिस्तान ने फिर गीदड़ भभकी दी है।

भारत ने सिंधु जल समझौते को रोक दिया

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि यदि सिंधु जल समझौते का उल्लंघन करते हुए सिंधु नदी पर कोई भी ढांचा बनाया गया तो पाकिस्तान उस पर हमला कर उसे ध्वस्त कर देगा। पाक समर्थित आतंकियों की ओर से किए गए इस हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को रोक दिया था।

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कही ये बात

जियो न्यूज के एक में आसिफ ने कहा- ”यदि वे सिंधु नदी पर किसी भी प्रकार का ढांचा बनाने का प्रयास करते हैं तो हम उस पर हमला करेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि सिंधु नदी पर कोई भी ढांचा बनाने को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय आक्रामकता के रूप में माना जाएगा।

सिंधु पर बांध लोगों को करेगा परेशान

आसिफ ने कहा कि आक्रामकता केवल तोपों या गोलियों से ही नहीं होती बल्कि इसके कई रूप होते हैं, जैसे पानी को रोकना या मोड़ना। यह प्यास से मौतों का कारण बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए उपलब्ध फोरम का इस्तेमाल करेगा।

पहलगाम हमले के बाद भारत को जवाबी कार्रवाई का अधिकार

वैसे तो कोई भी दक्षिण एशिया में युद्ध नहीं चाहता है लेकिन भारत को पाकिस्तान से अपनी रक्षा का अधिकार है। इसलिए 22 अप्रैल को पहलगाम में धर्म पूछकर मारे गए 28 पर्यटकों के मामले में भारत को जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है।

यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व कार्यकाल में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे जॉन बोल्टन ने साक्षात्कार में कही है।

बोल्टन ने कहा कि आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए और उनमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर दंडित किया जाना चाहिए। इसको लेकर अमेरिका की नीति स्पष्ट है। दुर्भाग्य से पाकिस्तान सरकार ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को नियंत्रित नहीं कर रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि पहलगाम हमले में शामिल चार आतंकियों में से दो पाकिस्तानी थे।

अरब सागर के कुछ खास हिस्सों से वाणिज्यिक जहाजों को दूर रहने को कहा गया

भारत के समुद्री अधिकारियों ने अरब सागर में भारतीय नौसेना के अभ्यास के मद्देनजर वाणिज्यिक जहाजों को सावधानी बरतने के लिए नौवहन अलर्ट जारी किया है। कुछ विशेष हिस्सों से उन्हें दूर रहने को कहा गया है। मामले से जुड़ लोगों ने यह जानकारी दी। यह अलर्ट ऐसे वक्त जारी किया गया है जब पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। 

Show More

Related Articles

Back to top button