सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर कल आएंगे,इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के नए स्वीकृत आवासों का सांकेतिक भूमि पूजन भी करेंगे। नगर निगम के ऐसे 1100 नव स्वीकृत आवास के प्रथम किस्त के तौर पर लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये की धनराशि उनके खातों में भेजी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद महादेव झारखंडी शिव मंदिर के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। वहां लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुनेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बृहस्पतिवार को डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियां जांचीं। जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा। मुख्यमंत्री नवदंपतियों को आशीर्वाद देंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम को दो पालियों में आयोजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि पहली पाली में शहर से सटे ब्लॉकों के पात्र आवेदकों का विवाह कार्यक्रम होगा, दूसरी पाली में अन्य ब्लाॅकों के लोगों को बुलाया गया है। पूरे आयोजन में करीब 1500 लोगों को सामूहिक विवाह कराया जाएगा। सभी आवेदनों की पात्रता की जांच की जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे गोरखनाथ मंदिर के वीवीआईपी गेट के सामने जिला सहकारी फेडरेशन के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।

जनप्रतिनिधियों के साथ पीएम का संबोधन सुनेंगे सीएम
महादेव झारखंडी शिव मंदिर के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कई कार्यक्रम होंगे। यात्रा वैन पर शहरी क्षेत्र के लिए शासन से निर्धारित कार्यक्रमों का प्रसारण होगा। शनिवार की सुबह 12:30 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना जा सकेगा। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री 12 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनप्रतिनिधियों एवं लाभार्थियों के साथ खुद भी प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के नए स्वीकृत आवासों का सांकेतिक भूमि पूजन भी करेंगे। नगर निगम के ऐसे 1100 नव स्वीकृत आवास के प्रथम किस्त के तौर पर लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये की धनराशि उनके खातों में भेजी जा चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button