
सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार कानपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में 12 अप्रैल तक तेज धूप और गर्मी रहने की संभावना है।
गर्मी के बीच समुद्र से उठने वाली हवाओं की वजह से कहीं-कहीं तेज हवा और बूंदाबांदी का भी सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को गंगा बैराज और नवाबगंज, सीएसए के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। इसके बावजूद आज के दिन दो डिग्री पारा बढ़कर इस सीजन का सबसे अधिक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 12 अप्रैल तक इसी तरह की धूप और गर्मी रहने की संभावना है।
इसके बाद 13 और 14 को मौसम थोड़ा बदल सकता है। जिससे दिन में धूप कुछ समय के लिए हल्की हो सकती है। लेकिन बादल होने की वजह से रात में तापमान बढ़ सकता है। सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार जमीन के अधिक तपने की वजह से समुद्र से उठने वाली नम हवाओं के कारण जगह-जगह तेज आंधी और बादल बनने का सिलसिला चल रहा है।
इस बीच कड़ी धूप भी हो रही है। ऐसी स्थितियों को प्री मानसून से भी जाेड़ा जाता है। कानपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में अभी लू का असर नहीं है, जैसे ही तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाता है, दिन में लू चलने की संभावना बढ़ जाती है। इस बीच न्यूनतम पारा 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।