सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 मई के बाद होंगे घोषित

सीबीएसई बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री क्लास का रिजल्ट 20 मई के बाद कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट, एसएमएस एवं डिजिलॉकर की वेबसाइट एवं ऐप के माध्यम से नतीजे चेक कर सकेंगे।

सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर्स लिस्ट

स्टूडेंट्स को बता दें कि सीबीएसई इस वर्ष भी 10वीं एवं 12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा। इससे पहले पिछले वर्ष भी बोर्ड की ओर से टॉपर्स के नामों को साझा नहीं किया गया था। ऐसे बोर्ड की ओर से छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए किया जा रहा है।

कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • सीबीएसई बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा (10वीं या 12वीं) का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज भरकर सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

39 लाख स्टूडेंट्स ने लिया था बोर्ड परीक्षाओं में भाग

इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक संपन्न करवाई गई थीं। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 39 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिनको अब अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है।

Show More

Related Articles

Back to top button