वक्त की कमी और पैसों की बचत के कारण घूमने का शौक रखने वालों ने सोलो ट्रैवलिंग का ट्रेंड शुरू किया है। सोलो ट्रैवलिंग का अर्थ नाम से ही स्पष्ट है, अकेले घूमना। सोलो ट्रैवल कई कारणों से किया जा सकता है। अक्सर आपके वक्त के मुताबिक, परिवार, दोस्तों या करीबियों के पास वक्त नहीं होता, ऐसे में जब आपका सफर पर जाने का मन हो और साथ देने के लिए कोई न हो तो सोलो ट्रैवलिंग बेहतर विकल्प बन सकता है।
सोलो ट्रैवल करने में कम पैसे भी लगते हैं और सुकून का अहसास भी होता है हालांकि इस तरह के सफर पर अगर महिलाएं जा रही हैं तो उन्हें पहले से कुछ बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए। अकेले सफर करना महिलाओं के लिए असुरक्षित या असुविधा पूर्ण हो सकता है, ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखकर महिलाएं सोलो ट्रैवलिंग को आरामदायक, सुविधाजनक और सुरक्षित तरीके से एन्जॉय कर सकती हैं।
सोलो ट्रैवल करने वाली महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान
जगह का चयन
महिलाएं अकेले सफर पर निकल रही हैं तो जगह के चयन के वक्त सावधानी बरतें। ट्रिप से पहले उस जगह के बारे में पूरी स्टडी कर लें। पसंद और सुविधा के लिहाज से जगह का चयन करें। इस दौरान यह भी देखें कि वहां का मौसम कैसा है और जगह महिलाओं के लिए कितनी सुरक्षित है।
हल्का सामान
महिलाओं के पास सामान अधिक होता है, लेकिन उसे उठाने की शारीरिक क्षमता कम होती है। ऐसे में अगर महिला अकेले सफर पर जाएं तो लगेज में उतना ही सामान रखें, जितना आसानी से उठा सकें। इससे सफर के समय उन्हें मुश्किल नहीं होगी और आसानी से ट्रिप का लुत्फ उठा पाएंगी।
स्मार्ट वॉलेट
अपने साथ कैश कम लेकर जाएं, बल्कि कार्ड से काम ज्यादा लें। अधिक नगद पैसे रखने से आपको उन्हें भी संभालना होता है। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए कार्ड और स्थानीय मोड ऑफ पेमेंट को अपने फोन में डाउनलोड करके रखें।
मोबाइल में बैलेंस
घर और शहर से कितने भी दूर क्यों न हों, मोबाइल को करीबियों से जोड़कर रखता है। मोबाइल में प्रीपेड बैलेंस और डाटा जरूर रखें। हर जगह का वाई फाई यूज न करें। मोबाइल में दो सिम रखें ताकि अगर एक का नेटवर्क काम न करें तो दूसरे सिम से कनेक्टिविटी बनी रही।
ट्रैवल की जानकारी न करें शेयर
सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने जाने और वापस आने की डिटेल शेयर न करें। दिनांक, समय, आवागमन, होटल आदि की जानकारी न बताएं। घूमते समय फोटो ग्राफ को लेकर भी यही बात ध्यान रखें। वहीं अगर कोई परिचित स्थानीय जगह से है तो उससे आफलाइन उस जगह के बारे में राय जरूर लें।