हंट्सविले को क्यों कहा जाता है ‘रॉकेट सिटी’? जहां ट्रंप ने किया स्पेस कमांड बनाने का एलान

डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन के फैसले को पलटते हुए अमेरिकी स्पेस कमांड को अलबामा में स्थापित करने का आदेश दिया है। पहले यह कोलोराडो में अस्थायी रूप से बनाया गया था। ट्रंप ने हंट्सविले में स्पेस कमांड बनाने का एलान किया जिसे रॉकेट सिटी कहा जाएगा। अमेरिकी स्पेस कमांड सैटेलाइट नेविगेशन सेना के बीच संचार और मिसाइल हमले की चेतावनी जारी करने जैसे कार्य करता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन के फैसले को पलटते हुए अमेरिका का स्पेस कमांड अलबामा में स्थापित करने का आदेश दिया है। अमेरिका के अलबामा और कोलोराडो के बीच लंबे समय से स्पेस कमांड की लड़ाई चल रही है, जिसपर ट्रंप ने ब्रेक लगा दिया है।

जो बाइडेन के कार्यकाल में कोलोराडो में अस्थायी स्पेस कमांड बनाया गया था, जिसे ट्रंप ने अब अलबामा के हंट्सविले ले जाने का आदेश दिया है।

ट्रंप ने किया एलान
हंट्सविले में स्पेस कमांड बनाने का एलान करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अमेरिकी स्पेस कमांड का मुख्यालय अब अलबामा की खूबसूरत शहर हंट्सविले में होगा। अब इसे ‘रॉकेट सिटी’ कहा जाएगा। अलबामा ने लंबे समय से इसके लिए संघर्ष किया है।”

अमेरिका का स्पेस कमांड
अमेरिकी स्पेस कमांड अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) को ऑपरेट करने के लिए बनाया गया है। सैटेलाइट-बेस्ड नेविगेशन, सेना के बीच संचार स्थापित करना और मिसाइल हमले का अलर्ट जारी करना अमेरिकी स्पेस कमांड की अहम जिम्मेदारी होती है।

अमेरिकी स्पेस कमांड ने भी ट्रंप के आदेश पर सहमति दर्ज की है। स्पेस कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-

हम राष्ट्रपति के आदेश को लागू करने के लिए तैयार हैं। हंट्सविले हमारा स्थायी मुख्यालय होगा।


चमकेगी अलबामा की अर्थव्यवस्था
अमेरिकी स्पेस कमांड से अर्थव्यस्था बढ़ने की उम्मीद है। यही वजह है कि, कोलोराडो और अलबामा दोनों कई सालों से इसके पीछे लगे हैं। हंट्सविले के मेयर टॉमी बैटल के अनुसार, स्पेस कमांड बनने के बाद अगले 5 साल में 1,400 नौकरियां मिलने की उम्मीद है।

हंट्सविले को क्यों कहते हैं ‘रॉकेट सिटी’?
अलबामा के हंट्सविले को ‘रॉकेट सिटी’ कहा जाता है। यहां अमेरिका ने अपना पहला रॉकेट बनाया था। अमेरिकी सेना का रेडस्टोन आर्सेनल, नासा का मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर और सेना का स्पेस एंड मिसाइल डिफेंस कमांड इसी शहर में मौजूद है। वहीं अब स्पेस कमांड का मुख्यालय बनने के बाद अलबामा की अर्थव्यस्था में बूम आ सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button