अनपरा सोनभद्र l उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बार्डर पर स्थित हनुमान मंदिर पर दीपावली पर्व पर लगने वाले मेला की तैयारियो को लेकर एक बैठक सोमवार को मंदिर प्रांगण मे आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अंजनी संत ने की l
बैठक को सम्बोधित करते हुए अंजनी संत ने कहा कि मेला की ऐसी व्यवस्था हो कि किसी भी भक्त को हनुमान जी का दर्शन पूजन करने मे कोई दिक्कत ना हो l सभी लोग श्रद्धा भाव से मेले की तैयारी मे जुट जाये l
दिल से हो। अंजनी संत ने अजय पाण्डेय को मेला प्रभारी का दायित्व सौपाl सभी के सहमति से यह तय हुआ कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए मेले की सुरक्षा व्यवस्था सँभालने वाले पुलिस के जवानो को रहने खाने की कोई दिक्कत ना हो साथ ही मेले से आने वाली आमदनी को मंदिर की साफ सफाई और सुंदरीकरण मे खर्च किया जायेगा l दशाराम यादव ने कार्यवाही रजिस्टर पर सभी के सुझावो को लिखा तथा कहा कि हुनमान जी के दर्शन के लिए चार राज्यों से दर्शनार्थी आते है जिनकी सुविधाओं के लिए मंदिर समिति तन मन धन से समर्पित है l अंत मे तय किया गया कि मदिर की पुरानी समिति ही कार्य करेगी संरक्षक मंडल की भूमिका अहम होगी l