गंगा सप्तमी के अवसर पर यहां हरिद्वार में मां गंगा का अवतरण दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया तथा इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी पर पवित्र डुबकी लगाई।
पौराणिक मान्यता है कि गंगा नदी देवलोक से बैशाख शुक्ल की सप्तमी के दिन पृथ्वी पर अवतरित हुई थी। हर की पौड़ी पर गंगा से जुड़े मामलों का प्रबंधन करने वाली गंगा सभा की ओर से इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई और तीर्थ पुरोहितों तथा व्यापारियों ने गंगा की पूजा-अर्चना और दुग्धभिषेक के साथ विशेष आरती भी की। गंगा सप्तमी के मौके पर हर की पौड़ी पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।
गंगा सभा ने इस अवसर पर गंगा जी की एक भव्य डोलीयात्रा भी निकाली, जिसमें बड़े-बड़े बैंड व सुंदर झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। समूची धर्मनगरी को तीर्थ पुरोहितों ने करीब सौ तोरण द्वारों से सजाया था।