हल्की गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

आज से मार्च का नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। पिछले हफ्ते बाजार केवल 4 दिन के लिए खुला था। दरअसल शिवरात्रि केअवसर पर 8 मार्च को बाजार बंद था। आज सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। आज बीएसई 25 अंक और निफ्टी 17 अंक की मामूली गिरावट के साथ खुला है।

11 मार्च 2024 (सोमवार) आज से नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। पिछले हफ्ते बाजार 4 दिन के लिए ही खुला था। 8 मार्च 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार शिवरात्रि के मौके पर बंद था।

आज बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों सूचकांक सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं। 

सेंसेक्स 25.78 अंक या 0.03 प्रतिशत ऊपर 74,145.17 पर और निफ्टी 17.70 अंक या 0.08 प्रतिशत ऊपर 22,511.20 पर था। लगभग 1609 शेयर बढ़े, 916 शेयर गिरे और 237 शेयर अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, सिप्ला और अल्ट्राटेकसीमेंटके शेयर लाभ के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। 

Show More

Related Articles

Back to top button