हल्की सर्दी का आनंद लेना है तो परिवार संग नंबवर में घूम आएं इन जगहों पर

नवंबर की हल्की सर्दी में परिवार संग घूमने के लिए भारत की टॉप जगहें, झीलों से लेकर पहाड़ों और बीच तक, हर मूड के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन।

नवंबर का महीना भारत में सर्दियों की दस्तक का संकेत होता है। इस महीने न बहुत ठंड होती है और ना ही बहुत गर्मी होती है। ऐसे में परिवार संग ट्रिप पर निकलना सीजन का सबसे सही फैसला होता है। प्रकृति भी इस समय अपने सबसे खूबसूरत रंगों में नजर आती है। पहाड़ों पर ठंडी हवाएं, शहरों में त्योहारों की रौनक और बीच डेस्टिनेशन पर सुकून भरा मौसम परिवार के साथ आपकी ट्रिप को यादगार और मजेदार बना सकता है। अगर आप हल्की सर्दी का आनंद लेते हुए एक यादगार फैमिली ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो यहां हैं भारत की कुछ बेहतरीन जगहें जहां नवंबर में घूमना एक सुखद अनुभव रहेगा।

नवंबर में यात्रा के कई लाभ हैं। मौसम उपयुक्त होने के साथ ही होटल्स और टिकट्स किफायती दामों में मिल जाते हैं। इस महीने पर्यटन स्थलों पर भीड़ कम और ज्यादा सुखद अनुभव मिल सकता है।

उदयपुर, राजस्थान

उदयपुर को झीलों की नगरी कहा जाता है, जहां नवंबर में सर्द हवाओं का रोमांस अनुभव किया जा सकता है। नवंबर में उदयपुर की झीलें, हवेलियां और सिटी पैलेस अपनी पूरी शान में नजर आते हैं। हल्की ठंड और त्योहारों का मौसम इसे फैमिली फोटो सेशन के लिए भी परफेक्ट बनाता है।

नैनीताल, उत्तराखंड

सर्दी की शुरुआत का बेहतरीन अनुभव लेने के लिए उत्तराखंड के नैनीताल हिल स्टेशन की सैर पर जाएं। नवंबर में यहां की झीलें चमकदार होती हैं और मौसम इतना सुखद कि नौकायन और ट्रेकिंग दोनों का मजा लिया जा सकता है।

कूर्ग, कर्नाटक

कॉफी की खुशबू और पहाड़ियों की ताजगी का अनुभव लेने के लिए कर्नाटक के कूर्ग की यात्रा इस महीने की जा सकती है। दक्षिण भारत का स्विट्ज़रलैंड कहलाने वाला कूर्ग नवंबर में धुंध और हरियाली से भर जाता है। फैमिली के साथ यहाँ का कॉफी टूर और वाटरफॉल विजिट यादगार रहेगा।

गोवा

बीच, फेस्ट और फैमिली फन के लिए गोवा जाएं। नवंबर में गोवा का तापमान सुहावना रहता है। बीच एक्टिविटीज़, लोकल मार्केट्स और नाइट फेस्ट्स इस महीने को सबसे ज्यादा रंगीन बनाते हैं।

शिलांग, मेघालय

बादलों के बीच सर्दी को महसूस करने के लिए मेघालय के शिलांग के सफर पर जाएं। उत्तर-पूर्व का यह हिल स्टेशन नवंबर में धूप और ठंडक का सुंदर संतुलन पेश करता है।एलीफेंट फॉल्स और उमियम झील फैमिली फोटो स्पॉट के लिए बेस्ट हैं।

आगरा, उत्तर प्रदेश

ताज के साथ सर्द सुबह का सुकून पाने के लिए आगरा जाएं। नवंबर की हल्की ठंड में ताजमहल की खूबसूरती और नजाकत देखने का अलग ही आनंद है। फैमिली ट्रिप के लिए ऐतिहासिक और रोमांटिक दोनों माहौल दोनों मिल जाएगी।

रणथंभौर, राजस्थान

वाइल्डलाइफ का विंटर एडवेंचर लेने के लिए राजस्थान के रणथंभौर जाएं। नवंबर में रणथंभौर नेशनल पार्क खुल जाता है, जहां फैमिली सफारी एक रोमांचक अनुभव बन जाती है।

Show More

Related Articles

Back to top button