हार के बाद जडेजा और पूरी CSK टीम पर बरसे Virender Sehwag

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का आईपीएल 2025 में अब तक का प्रदर्शन बेहद ही निशानजनक रहा है। सीएसके की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मौजूदा सीजन की सातवीं हार का सामना करना पड़ा।

मैच में सीएसके ने पहली पारी में 154 रन बनाए। टीम की बैटिंग फ्लॉप नजर आई, जिसके बाद हैदराबाद ने उसे घर में 5 विकेट से धूल चटाई। सीएसके की खराब बैटिंग के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा फूटा। उन्होंने टीम के बल्लेबाजों को खूब लताड़ा।

Jadeja का स्ट्राइक-रेट बेकार

दरअसल, क्रिकबज से बातचीत में रवींद्र जडेजा ने सीएसके के बल्लेबाजों की खूब आलोचना की। उन्होंने कहा कि सीएसके के आधे बैटर्स आधे टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर घर जाने की जल्दी में हैं। वह पूछते रहते हैं कि उन्हें घर जाने को कब मिलेगा। उन्हें लगता है कि सीएसके के आधे बल्लेबाज भी यही सोच रहे होंगे कि कब टूर्नामेंट खत्म हो और वे घर जाएं। 

सहवाग ने इस दौरान सीएसके के खराब प्रदर्शन के साथ ही रवींद्र जडेजा को नंबर-4 पर भेजने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कम से कम एक खिलाड़ी को तो जिम्मेदारी उठानी चाहिए। डेविड ब्रेविस ने शुरुआच अच्छी की थी, लेकिन वह एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। जडेजा को ऊपर बैटिंग के लिए भेजा जा रहा है, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बेकार हैं। कम से कम उन्हें 15वें और 18वें ओवर तक टिके रहना चाहिए, ताकि टीम उनके आसपास खेल सकती है। 

बैटिंग पोजीशन पर भी उठाए सवाल
सहवाग ने इस दौरान सीएसके की बैटिंग पोजीशन को लेकर सवाल उठाए और कहा,
“मुझे समझ नहीं आता कि सैम करन नंबर 3 पर क्या कर रहे हैं। माना की उन्होंने ILT20 में नंबर-4 पर खेला है और वह इस पोजीशन पर खेलना जानता हैं, लेकिन जब आपके पास डेविड ब्रेविस हैं तो उन्हें नंबर-3 पर भेजिए। उसके बाद दुबे का नंबर आता हैं और फिर जडेजा, सैम करन और दीपक हुड्डा। इस तरह बैटिंग पोजीशन बनती हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को कमी जरूर खल रही हैं, क्योंकि वह चेन्नई के लिए रन बनाने में माहिर हैं। “

Show More

Related Articles

Back to top button