सिगरौली।हिंडालको महान के झोली में सी.एस.आर.के तहत लोगो के जीवन स्तर में बेहतरी के प्रयासों में पुनः बाजी मारते हुये गोवा के होटल ताज विवांता में आयोजित फेम संस्थान द्वारा आयोजित फेम नेशनल अवार्ड में फेम नेशनल (गोल्ड)अवार्ड से सम्मानित किया गया,इस सम्मान को हिंडालको महान के मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी ,सी.एस.आर.प्रमुख संजय कुमार सिंह व सी.एस. आर.विभाग से धीरेन्द्र तिवारी ने प्राप्त किया,इस अवसर पर यह सम्मान भारतीय जनता पार्टी के सह कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा प्रदान किया गया।कार्यक्रम में हिंडालको महान के मानव संसाधन प्रमुख ने हिंडालको महान द्वारा सामाजिक दायित्वों के तहत कंपनी के द्वारा किये जा रहे प्रयासों व कार्यक्रमो से अवगत कराया।यह अवार्ड हिंडालको महान द्वारा जल संरक्षण के माध्यम से किसानों के जीवन में खुशहाली लाने और भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए अपने अद्भुत प्रयासों के लिए यह सम्मान प्राप्त किया है। हिंडालको कंपनी को फेमनेशनल एवार्ड (गोल्ड)से सम्मानित होने पर कई कारपोरेट घराने से बधाइयां प्राप्त हुई हैं। इस साहसी कदम से जल संरक्षण के महत्वपूर्ण माध्यमों से किसानों के जीवन को सुधारने में मदद कर रहे हैं।
हिंडालको कंपनी का यह सम्मान न केवल उनके स्वतंत्र प्रयासों का परिणाम है, बल्कि यह भी एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है कि नए और विशेषज्ञ तरीकों से जल संरक्षण को बढ़ावा देने का समय है। इस सम्मान से यह संकेत मिलता है कि हमें और अधिक गहराई से विचार करने, संशोधन करने और उन्नत तकनीकों का उपयोग करने की आवश्यकता है जिससे हम जल संकट को प्रभावी तरीके से समाधान कर सकें।