‘हिंदुओं वापस जाओ…’, कैलिफोर्निया के मंदिर में तोड़फोड़; दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे

US Hindu Temple vandalized अमेरिका में ट्रंप सरकार आने के बाद भी हिंदू मंदिरों पर हमला नहीं थमा है। एक बार फिर मंदिर में तोड़फोड़ की बात सामने आई है। अब कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित एक BAPS हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है।

यह घटना लॉस एंजिल्स में तथाकथित ‘खालिस्तानी जनमत संग्रह’ से कुछ दिन पहले हुई है।

हिंदू विरोधी संदेश लिखे गए

मंदिर में तोड़फोड़ तो हुई ही, बल्कि ‘हिंदू विरोधी’ और भारत विरोधी संदेश भी लिखे गए। मंदिर की दीवारों पर ‘हिंदू वापस जाओ’ और पीएम मोदी को लेकर नारे लिखे थे, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय चिंतित हो गया। 

पहले भी हिंदू मंदिरों को बनाया गया निशाना

अमेरिका में बीते कई सालों से हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदू मंदिरों में पिछले कुछ वर्षों में तोड़फोड़ और चोरी की गई है। इससे पहले जिन मंदिरों में हमला हुआ उनमें शामिल हैं…

3 अगस्त और 16 अगस्त 2022 को क्वींस न्यूयॉर्क में श्री तुलसी मंदिर
30 अक्टूबर 2023 को सैक्रामेंटो में हरि ओम राधा कृष्ण मंदिर
23 दिसंबर 2023ः कैलिफोर्निया में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर
1 जनवरी 2024: सांता क्लारा, कैलिफ़ोर्निया में शिव दुर्गा मंदिर
5 जनवरी 2024: फ्रेमोंट कैलिफोर्निया में श्री अष्ट लक्ष्मी मंदिर
5 जनवरी 2024: हेवर्ड कैलिफोर्निया में विजय का शेरावाली मंदिर
11 जनवरी 2024: डबलिन, कैलिफोर्निया में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर
17 सितंबर 2024: बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर, मेलविले, न्यूयॉर्क
25 सितंबर 2024: सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर

नफरत नहीं फैलने देंगेः BAPS
BAPS ने भी इसका विरोध जताया है। अपने आधिकारिक X हैंडल पर घटना का जिक्र करते हुए संगठन ने कहा कि वो “नफरत को कभी यहां जड़ नहीं जमाने देंगे” और शांति और करुणा कायम रखने के लिए काम करते रहेंगे।

बता दें कि पिछले साल भी मंदिर में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं, जब कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में 25 सितंबर की रात को तोड़फोड़ की गई थी। यह घटना न्यूयॉर्क में BAPS मंदिर में इसी तरह की घटना के 10 दिन से भी कम समय बाद हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button