‘हीरामंडी’ के बाद फिल्मों का पड़ा अकाल, हैरान Aditi Rao Hydari का खुलासा- ‘मैं सोच में पड़ गई कि…’

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ ने ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से खूब तारीफें बटोरी थीं। सीरीज में सबसे ज्यादा जिसे लाइमलाइट मिली, वो थीं अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) । उनका डांस और एक्सप्रेशन तो काबिल-ए-तारीफ थे। उनकी परफॉर्मेंस को जिस कदर सराहा गया, लग रहा था कि मानो उनके आगे फिल्मों की लाइन लग जाएगी, मगर हुआ इसका उलट।

‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के बाद अदिति राव हैदरी को वैसा काम नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी। नए ऑफर न मिलने पर खुद एक्ट्रेस भी हैरान थीं। उन्होंने हाल ही में हीरामंडी के बाद काम न मिलने पर चुप्पी तोड़ी है।

हीरामंडी के बाद नहीं मिला काम

फराह खान के साथ बातचीत में अदिति राव हैदरी ने बताया कि ‘हीरामंडी’ सीरीज की सफलता के बावजूद नए ऑफर न मिलने से वह किस कदर हैरान थीं। उन्होंने कहा, “हीरामंडी के बाद जिस तरह लोगों ने प्यार बरसाया, लोगों ने इसे बहुत पसंद किया तो मुझे लगा कि अब दिलचस्प चीजों (नए प्रोजेक्ट्स) की बौछार होने वाली है और इसके बाद मैं सोच में पड़ गई कि क्या चल रहा है? ऐसा लग रहा था कि सूखा पड़ गया है।”

शादी पर क्या बोलीं अदिति राव

अदिति राव हैदरी के इस खुलासे के बाद फराह खान भी हैरान रह गईं और उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या उन्होंने इसी वजह से शादी कर ली। फराह ने पूछा, “सच में? तभी तूने शादी कर ली।” अदिति ने जवाब में कहा, “वाकई। नहीं सच कहूं तो हमें इसे इस तरह से करना पड़ा कि हम काम से वापस आ सकें, शादी कर सकें और फिर काम पर वापस जा सकें। हालांकि, शादी बहुत मजेदार रही।”

हीरामंडी से बन गई थीं सेंसेशन

‘हीरामंडी’ में अदिति राव हैदरी ने बिब्बोजान का किरदार निभाया था। सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख जैसी हसीनाएं भी थीं, लेकिन अदिति ने ऑडियंस पर अलग तरह की छाप छोड़ी। अदाकारी के अलावा जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई, वो उनका गजगामिनी वॉक था जो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया था। पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिछले साल सितंबर महीने में अदिति ने एक्टर सिद्धार्थ से शादी कर ली थी।

Show More

Related Articles

Back to top button