
इस त्योहारी सीजन में अगर आप हुंडई की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो बेशक खरीदें, लेकिन कार के साथ-साथ कंपनी के शेयर भी खरीद लें। क्योंकि, शेयर पर मिलने वाले रिटर्न से शायद आपके कार लोन के ईएमआई की भरपाई हो जाए। दरअसल, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हुंडई इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है और इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म ने गोल्डमैन सैस ने हुंडई इंडिया के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है और पिछले क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 21 फीसदी के उछाल की संभावना जताई है।
हुंडई इंडिया के शेयर 12 अगस्त को सुस्त बाजार में भी 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। गोल्डमैन सैस ने कुछ अहम कारणों के चलते इस शेयर पर खरीदी की राय दी है और बड़ा टारगेट प्राइस सेट किया है।
हुंडई के शेयरों पर टारगेट प्राइस
इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैस ने हुंडई के शेयरों पर 2,600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति हुंडई के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश करता है तो आने वाले कुछ महीनों में 21000 तक रिटर्न (21% की संभावित दर से) हासिल कर सकता है।
गोल्डमैन सैस ने अपनी ब्रोकरेज रिपोर्ट में कहा कि कंपनी अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों से आगे निकलने की मजबूत स्थिति में है, खासकर वित्त वर्ष 27-28 में कंपनी यह कर सकती है।
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी को कामयाब ईवी मॉडल, उभरते बाजारों में मार्केट हिस्सेदारी में वृद्धि और आगामी प्रोडक्ट्स लॉन्च से फायदा होगा। इस तिमाही में 47,662 यूनिट्स के साथ क्रेटा हुंडई की सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, इसके बाद 22,331 यूनिट्स के साथ वेन्यू और 17,188 यूनिट्स के साथ एक्सटर का स्थान रहा। इसके अलावा, कंपनी के पोर्टफोलियो में 12 आईसीई मॉडल शामिल हैं, जिनमें ग्रैंड आई10 निओस, वरना, क्रेटा और अल्काज़ार—और दो इलेक्ट्रिक कारें, क्रेटा इलेक्ट्रिक और आयोनिक 5 हैं।