होली पर सपा करेगी पीडीए मिलन समारोह, हर जिले में की जा रहीं तैयारियां

समाजवादी पार्टी होली पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पीडीए मिलन समारोह का आयोजन करेगी। इसे लेकर प्रदेश के सभी जिलों में तैयारी की जा रही है।

होली पर सपा पीडीए मिलन समारोह का आयोजन करेगी। इसके लिए सभी जिलों में तैयारियां की जा रही हैं। इसके जरिये पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) को पार्टी की नीतियों और संविधान के संबंध में जानकारियां दी जाएंगी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सपा पीडीए के बीच लगातार अभियान चला रही है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में इसका उसे फायदा मिल सके। लोकसभा चुनाव में पीडीए की रणनीति सफल होने के बाद पार्टी इसे लगातार आगे बढ़ा रही है।

पार्टी नेतृत्व का मानना है कि पीडीए से सत्ताधारी दल भी डरा है। इसलिए भाजपा के नेता भी अपनी सभाओं में, सदन और सदन के बाहर भी सपा की इस रणनीति का जिक्र करते हैं। इसलिए पार्टी ने फैसला किया है कि होली के अवसर पर सभी जिलों में छोटे-छोटे पीडीए मिलन समारोह करके इन वर्गों में पैठ बढ़ाई जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button