होली स्पेशल ट्रेन : ट्रेनें फुल हैं, वेटिंग टिकट तक नहीं तो यहां कर लें एक बार चेक

होली पर घर जाने वालों की भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे ने कई रूट पर विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें ज्यादातर पूर्वांचल दिशा की तरफ आवाजाही करने वाली ट्रेनें हैं।

होली पर घर जाने वालों की भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे ने कई रूट पर विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें ज्यादातर पूर्वांचल दिशा की तरफ आवाजाही करने वाली ट्रेनें हैं। कई नियमित ट्रेनें फुल हैं और वेटिंग टिकट तक नहीं है। इसे ही ध्यान में रखकर रेलवे ने आनंद विहार-सूबेदार गंज के बीच विशेष ट्रेन (04145/04146) चलाने का निर्णय लिया है। 

आनंद विहार से यह ट्रेन 04146 सूबेदारगंज के लिए 21 मार्च से एक अप्रैल तक चलेगी। इसके अलावा एक अन्य ट्रेन आनंद विहार से मालदा के लिए 26 मार्च से दो अप्रैल के बीच हर मंगलवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 08571/08572 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 04066/04065 आनंद विहार-पटना के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 04066 आनंद विहार से पटना के लिए 21 से 28 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को चलेगी। 

ट्रेन संख्या 04062/04061 पुरानी दिल्ली-बरौनी के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 04062 दिल्ली से बरौली के लिए 24 व 31 मार्च को चलेगी। एक अन्य ट्रेन 04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 04518 चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए 21 व 28 मार्च के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार के बीच चलेगी। 

ट्रेन संख्या 04060 आनंद विहार से जयनगर के लिए 22 से 29 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 01664/01663 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 01664 आनंद विहार से सहरसा के लिए 25 मार्च को चलेगी। ट्रेन संख्या 04010/04009 आनंद विहार-जोगबनी के बीच चलेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन 26 मार्च को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला से ओखा के लिए 20 मार्च को चलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button