₹14.22 लाख कहां गए?: न मशीन तोड़ी… न हुई हैक, दिल्ली के एक ATM से हुए गायब; पांच दिन बाद कंपनी को पता चला

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ स्थित बेर सराय इलाके में केनरा बैंक के एटीएम से 14.22 लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी ने अपने ही दो कर्मचारियों के अलावा एटीएम की देखरेख करने वाले दो इंजीनियर पर रकम हड़पने का आरोप लगाया है।

कंपनी की ओर से दी गई शिकायत में निजी कंपनी के कर्मचारी चंदर मोहन और पंकज के अलावा देखरेख करने वाली कंपनी के इंजीनियरों सुजीत झा और मनोज गौतम पर शक जाहिर किया गया है। फिलहाल, निजी कंपनी की मैनेजर महक गुप्ता की शिकायत पर  मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

पुलिस को दी शिकायत में महक गुप्ता ने बताया कि वह गुरुग्राम-नोएडा ब्रांच की लीगल मैनेजर हैं। इनकी कंपनी दिल्ली-एनसीआर के एटीएम में कैश डालने का काम करती है। 3 मई को कंपनी की ओर से कर्मचारी चंदर मोहन व पंकज ने बेर सराय, किशनगढ़ स्थित केनरा बैंक के एटीएम में 16 लाख रुपये कैश डाले थे।

इसके बाद 8 मई को निजी कंपनी को मैसेज मिला कि बेर सराय के एटीएम से कैश नहीं निकल रहा है। जांच के लिए चंदर मोहन व विवेक उसकी जांच के लिए पहुंचे। एटीएम की जांच करने पर 14.22 लाख 400 रुपये कम पाए गए। एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी काले रंग का पेंट हुआ मिला।

एटीएम का रिकॉर्ड चेक किया गया तो पता चला कि जिस दिन मशीन में कैश डाला गया था उस दिन उसमें एक बार बस 8 हजार रुपये निकाले गए थे। इसके बाद कोई लेनदेन नहीं हुआ। छानबीन के बाद पता चला कि 7 मई को एटीएम में अपडेट करने व हार्ड डिस्क का कोई काम हुआ था। मशीन को देर रात भी खोलने का पता चला।

मशीन में सुजीत झा और मनोज काम करने आए थे। मामले की निजी कंपनी ने पहले अपने स्तर पर जांच की। इसके बाद मामले की शिकायत दी गई। कंपनी का कहना है कि या तो यह लोग खुद शामिल हैं या फिर इन लोगों ने किसी दूसरे लोगों से वारदात को अंजाम दिलवाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button