10 लाख स्टूडेंट्स का जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट घोषित

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2024 (JEE Main 2024) के अप्रैल में आयोजित दूसरे सत्र (Session 2) के नतीजे घोषित कर दिए। एजेंसी द्वारा परिणाम (JEE Main 2024 Result) बुधवार, 24 अप्रैल को घोषित किए गए। इसके साथ ही NTA ने अप्रैल सत्र के लिए पंजीकृत 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों में सम्मिलित हुए 10 लाख से अधिक कैंडिडेट्स के स्कोर और रैंक कार्ड डाउनलोड के लिए लिंक भी परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.ac.in पर एक्टिव कर दिया है।

ऐसे में जो स्टूडेंट्स NTA द्वारा 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल 2024 को आयोजित JEE मेन अप्रैल 2024 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर और रैंक पोर्टल पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को परिणाम पेज पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इन करना होगा।

JEE Main 2024 Toppers: 56 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल

NTA ने JEE मेन अप्रैल 2024 में सम्मिलित 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों में पूरे अंक (100 पर्सेटाइल) अंक प्राप्त करने वाले 56 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। इन 100 पर्सेटाइल प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में 2 लड़कियां भी शामिल हैं।

  • गजारे नीलकृष्ण निर्मलकुमार (महाराष्ट्र)
  • दक्षेश संजय मिश्रा (महाराष्ट्र)
  • आरव भट्ट (हरियाणा)
  • आदित्य कुमार (राजस्थान)
  • हुंडेकर विदित (तेलंगाना)
  • पूरी लिस्ट नीचे दिए लिंक से देखें

JEE Main 2024 State Toppers: दिल्ली के 6 और यूपी 1 स्टूडेंट को 100 पर्सेंटाइल

इसी प्रकार, राज्यवार टॉपर्स की बात करें तो कुल 56 में से 15 स्टूडेंट्स अकेले तेलंगाना राज्य से हैं। दिल्ली के 6 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेटाइल प्राप्त हुए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के सिर्फ एक स्टूडेंट हिमांशू यादव (रोल नंबर 240310073377) को 100 पर्सेटाइल प्राप्त हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button