10,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi का ये डिवाइस

Redmi ने अपने नए Redmi Pad Pro 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को 10000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इस डिवाइस में डुअल सिम का विकल्प मिलता है। Redmi Pad Pro 5G Android 14-आधारित Xiaomi HyperOS के साथ काम करता है। आइये इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।

जानी-मानी चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने अपने कस्टमर्स के लिए नया टैबलेट पेश किया है। Redmi Pad Pro 5G को चीन में डुअल-सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो इस टैबलेट में 12.1 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी है। आइये इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।

Redmi Pad Pro 5G की कीमत

  • Redmi Pad Pro 5G के 6GB + 128GB विकल्प की कीमत CNY 1,999 यानी लगभग 23,000 रुपये है, जबकि इसके 8GB + 256GB विकल्प की कीमत CNY 2,399 यानी लगभग 27,600 रुपये है।
  • इस टैबलेट को Xiaomi China वेबसाइट के ज़रिए डार्क ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।

Redmi Pad Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Redmi Pad Pro 5G में 12.1 इंच की 2.5K (2,560 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके साथ-साथ इसमें डॉल्बी विजन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी मिलता है।

प्रोसेसर- यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- कैमरा की बात करें तो Redmi Pad Pro 5G में LED फ्लैश पैनल के साथ 8MP का रियर कैमरा सेंसर है। इसमें आगे की तरफ एक 8MP का सेंसर मिलता है।

बैटरी- Redmi Pad Pro 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी है।

कनेक्टिविटी- कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल-सिम टैबलेट में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी मिलती है।

Show More

Related Articles

Back to top button