Samsung भारत के टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है, जिसके लाखों यूजर्स है। कंपनी अपने कस्टमर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नए स्मार्टफोन लाती रहती है। इसके साथ ही यह समय-समय पर आपके लिए डिस्काउंट भी पेश करती है। इसी सिलसिले को जारी रखते कंपनी ने Samsung Galaxy F54 की कीमतों में कटौती कर दी है।
ये फोन एक मिड रेंज फोन है, जिसमें 6000mAh बैटरी, एमोलेड डिस्प्ले, 108MP कैमरा और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। यहां हम आपको इस फोन पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताएंगे।
Samsung Galaxy F54 5G की कीमत
- कीमत की बात करें तो इस फोन को 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। मगर अब कंपनी ने इसकी कीमतों में 5000 रुपये की कटौती कर दी है।
- इस प्राइस ड्रॉप के बाद Galaxy F54 5G स्मार्टफोन को आपर केवल 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
- सैमसंग का ये फोन 2023 जून में लॉन्च किया गया था और ये 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- स्टारडस्ट सिल्वर और मेट्योर ब्लू में आता है।
- इस स्मार्टफोन को आप Samsung.com, Flipkart से ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy F54 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- सैमसंग के इस फोन में आपको 6.7-इंच सुपरAMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है।
प्रोसेसर- इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर Exynos 1380 चिपसेट मिलता है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसमे आपको वर्चुअल रैम की भी सुविधा मिलती है।
कैमरा- इसमें ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 108MP प्राइमरी शूटर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिलत है।
बैटरी – इस स्मार्टफोन में आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है।