123 मैच, 9230 रन, 30 शतक… फिर भी कोहली के बचपन का सपना रह गया अधूरा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। अब किंग कोहली सिर्फ वनडे में मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

36 साल के विराट ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर BGT के दौरान खेला था, जहां भारत को पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

कोहली ने इस सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ में 100 रन की नाबाद पारी जरूर खेली थी, लेकिन इसके बाद वह रन बनाने को संघर्ष करते नजर आए। कोहली ने अब इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। ऐसे में जानते हैं किंग कोहली के उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो वह इस प्रारूप में बनाने से चूक गए।

Virat Kohli Test Retirement: इन रिकॉर्ड्स को बनाने का गंवाया मौका
10 हजार टेस्ट रन बनाने का सपना रह गया अधूरा

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने बेहद ही शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, लेकिन वह अपने बचपन के सपने को पूरा नहीं कर पाए। किंग कोहली ने एक बार इंटरव्यू अपने बचपन के सपने का खुलासा करते हुए कहा था कि वह टेस्ट में 10 हजार रन बनाना चाहते हैं, जो कि उनके बचपन का ही सपना है।

हालांकि, कोहली ने टेस्ट में 123 मैच खेलते हुए 9230 रन बनाए। उन्हें टेस्ट में 730 रन की और दरकार थी, ताकि वह 10 हजार रन बनाने वाले क्लब में पहुंच पाते, जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और जैक्स कैलिस शामिल हैं। इंग्लैंड दौरे पर कोहली अगर जाते तो वह ये मुकाम हासिल कर सकते थे।

WTC में भारत के टॉप स्कोरर बनने का रिकॉर्ड बनाने का चांस गंवाया

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली के पास मौका था कि वह भारत की ओर से टॉप स्कोरर बने। ये रिकॉर्ड उनके साथी और पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं, जिन्होंने WTC में 2716 रन बनाए। कोहली के पास मौका था कि वह 99 रन और बना लेते तो उनको पछाड़ देते हैं।

FacebookWhatsAppTwitterTelegramEmailCopy LinkShare

Show More

Related Articles

Back to top button