12GB रैम और 50MP कैमरा वाले Vivo V40 Pro स्मार्टफोन की आज है पहली सेल

जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपने कस्टमर्स के लिए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। ये डिवाइस 7 अगस्त को भारत में लॉन्च किए गए है। V40 सीरीज स्मार्टफोन लाइनअप में दो फोन – V40 और V40 Pro शामिल हैं। इसमें कई खास फीचर्स मिलते हैं, जिसमें Zeiss-ट्यून्ड कैमरे, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, बेहतर ऑरा लाइट रिंग और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी मिलती है।

फिलहाल कंपनी आज से इस डिवाइस को सेल पर पेश कर रही है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे फोन को खरीद सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Vivo V40 Pro की कीमत और ऑफर्स 

कंपनी ने बताया कि V40 प्रो स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये तय की गई है।

अगर आप इस फोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आज से इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।

इस फोन को दो कलर वेरिएंट Titanium Grey और Ganges Blue में लाया गया है।

कंपनी इस फोन को खरीदने वालो को बहुत से ऑफर दे रहा है, जो वीवो 31 अगस्त तक वैलिड रहेगा।

अब कंपनी एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर फुल पेमेंट और ईएमआई ट्रांजेक्शन दोनों पर इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।

बता दें कि यह ऑफर केवल वीवो ई-स्टोर पर खरीदारी करने पर लागू होगा।

8GB रैम पर आपको 4,999 रुपये की छूट और 12GB वेरिएंट की कीमत पर 5,599 की छूट मिल जाएगी।

Vivo V40 Pro की स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले- वीवो V40 प्रो में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है ,जिसमें HDR10+ सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500-nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

कैमरा- इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP वाइड लेंस, 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP टेलीफोटो लेंस और तीसरा 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है। फ्रंट कैमरा भी 50MP सेंसर मिलता है।

बैटरी- इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी है।

Show More

Related Articles

Back to top button